एपीजे एजुकेशन 50 वर्षों से भी अधिक पूरे भारत में 26 शिक्षण संस्थानों के माध्यम से अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को न केवल बाखूबी निभा रहा है बल्कि इसे और भी विकसित कर रहा है।एपीजे एजुकेशन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को अपना लक्ष्य मानते हुए मूल्य आधारित, मानव-निर्माणकारी एवं राष्ट्र-निर्माण में सहायक शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी रहा है। एपीजे सत्या शिक्षण संस्थाएं अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल जी जो प्रख्यात उद्यमी,श्रेष्ठ शिक्षाविद,स्वतंत्रता सेनानी एवं जनहितैषी थे उनकी प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं परिकल्पना से निरंतर बुलंदियों को स्पर्श कर रही है। डॉ सत्यपाॅल जी की इस गौरवशाली विरासत को एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप एवं एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष तथा एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर उनकी सुपुत्री श्रीमती सुषमा पाॅल बर्लिया बड़ी तन्मयता एवं सफलता के साथ आगे बढ़ा रही हैं।
एपीजे सत्या आर्ट् फेस्टिवल 2024 क्रिएटिव कैसकेडस मे इन संस्थानों विशेष के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों की सृजनात्मक कलाकृतियां मुंबई की 'कमलनयन बजाज' आर्ट गैलरी में 2 दिसंबर से 7 दिसंबर 2024 तक प्रदर्शित की जाएगी। यह अपनी तरह का पहला ऐसा विभिन्न कलाओं पेंटिंग्स,ड्राइंग, स्कल्पचर्स,टैपस्ट्रीज, टेराकोटाज़,मिक्स मीडिया एवं फोटोग्राफी से युक्त इंद्रधनुष होगा जो निश्चित रूप से कला प्रेमियों के ध्यान-आकर्षण का केंद्र बनेगा।
कलाओं की इस जीवंत आकाशगंगा में उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा प्रयुक्त मीडिया के माध्यम से उनकी सतरंगी कल्पना एवं अभिव्यक्ति की मौलिकता के रंग बिखरेंगे जोकि उस प्रदर्शनी में आने वाले दर्शकों को भी उन्हें रंगों में सराबोर कर देंगे । विभिन्न गहन अर्थों को समाहित किए हुए यह प्रदर्शित कलाकृतियां निश्चित रूप से सहृदय दर्शकों के मन तक अपनी बात पहुंचाने में सफल होंगी।
'Creative Cascades' कला प्रदर्शनी का उद्घाटन एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष माननीय श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया 2 दिसंबर 2024 को शाम 6:00 बजे अपने करकमलों से करेंगी। यह कला प्रदर्शनी 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुली रहेगी।
इस कला प्रदर्शनी के उद्घाटन-समारोह में टीवी एवं फिल्म जगत में अपनी विशेष पहचान बना चुके एपीजे के एल्यूमिनी एवं मुंबई के कला प्रेमी,विभिन्न विजुअल आर्टिस्ट एवं विशिष्ट वर्ग के लोगों की उपस्थिति भी विशेष रूप से रहेगी।
तारीख: २ से ७ दिसंबर २०२४
स्थान : कमलनयन बजाज आर्ट गॅलरी, बजाज भवन,
नरिमन पॉईंट, मुंबई
समय: सुबह 11 बजे और शाम ७ बजे तक
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा